Shafali Verma struck a fine 46 before Poonam Yadav claimed three wickets as India registered a convincing 51-run win over South Africa in the rain-hit fourth women's T20I to take an unassailable 2-0 lead in the five-match series here on Tuesday. The 15-year-old Shafali, who was dismissed for a four-ball duck on her debut in the opening match, laid the foundation for a good total with 33-ball innings, while Jemimah Rodrigues (33) provided the stability, scoring a 22-ball 33.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार रात सूरत के लालाभाई कांट्रैक्टर मैदान पर खेले गए टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 51 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद भारत ने 5 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। तीसरा मुकाबला गीली आउटफील्ड होने के कारण रद्द करना पड़ा था। पहला मैच में भारत ने 11 रन से जीता था। सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच 4 अक्टूबर इसी मैदान पर खेला जाना है।
#IndiavsSouthAfrica #ShefaliVerma #PoonamYadav